फोन पर मालकिन की आवाज को पहचान गया कुत्ता, जानें फिर क्या हुआ?

देश और दुनिया से कई बार पालतू कुत्ते की ऐसी खबरें आ जाती हैं कि लोगों को समझ में नहीं आता कि लोग इंसान के बराबर संवेदनशील होते हैं। पालतू कुत्ते तो कई बार लोगों की जान भी बचाते हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक कुत्ता फोन पर अपनी मालकिन की आवाज सुनकर कुछ ऐसी प्रतिक्रिया देता है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल, इस घटना का एक वीडियो एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ता एक कमरे में बैठा हुआ है और सामने से एक लड़की फोन पर किसी औरत से बात कर रही है. यह शायद कुत्ते की मालकिन थी। कुत्ता भी वहीं बैठकर उनकी आवाज सुन रहा है, फिर वह लड़की फोन का स्पीकर ऑन करके कुत्ते से बात करने लगती है।
आपको बता दें कि वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि इस कुत्ते का नाम गुड्डू रखा हुआ है। पहले तो यह कुत्ता फोन पर आवाज पहचानने में लगा हुआ था और एक निगाह से फोन को देख रहा था। जैसे ही अचानक वह आवाज को पहचान लेता है, तुरंत उधर देखने लगता है उधर से जैसे ही कुत्ते का नाम लेकर पुकारा जाता है कुत्ता एकदम से चिल्लाने लगता है।
वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ता अपनी गर्दन उठाकर बहुत तेजी से आवाज निकालता है, जैसे मानों वह सामने वाले को बुला रहा है। सामने से किसी ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया और वायरल कर दिया। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोग कहने लगे कि कुत्ता बहुत ही संवेदनशील जानवर है और वह फोन पर भी अपनी मालकिन की आवाज पहचान लेता है।