Advertisement

बेवकूफ चोर ने चुराए 220 ब्रांडेड जूते, फिर हुआ ये

Share
Advertisement

काम अच्छा हो या फिर बुरा, इसे करने के लिए मेहनत और दिमाग तो लगता ही है। वो बात अलग है कि अगर आप बुरा काम करेंगे तो ये मेहनत किसी काम की नहीं रहेगी। आज हम आपको तीन ऐसे चोरों के बारे में बताएंगे, जिन्हें कम मेहनत में ज्यादा कमाने के बारे में सोचा था, लेकिन बुध्दि नहीं लगाने की वजह से खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली। पेरू के रहने वाले 3 चोर इस वक्त ग्लोबल हेडलाइंस बटोर रहे हैं। हालांकि अपने बड़े कांड की वजह से नहीं बल्कि अपनी बेवकूफी की वजह से। तीनों चोरों ने जूते के एक शोरूम में चोरी की थी और महंगे-महंगे जूते उठाकर वहां से चलते बने।

Advertisement

इतनी मेहनत के बाद पता चला कि चोरों की ये चोरी किसी काम की नहीं थी क्योंकि सारे जूते एक ही पैर के थे। ये घटना 30 अप्रैल की है, जो पेरू के Huancayo के स्पोर्ट्स गुड स्टोर पर हुई थी। देर रात करीब 3 बजकर 30 मिनट पर तीन चोरों ने स्टोर का पैडलॉक तोड़ा और जूतों से भरे क्रेट्स चुरा ले गए। इसमें अलग-अलग ब्रांड के स्निकर्स थे, जिनकी कीमत लाखों में होती। हालांकि उन्हें ये बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था कि चोरी के वक्त उन्होंने कितनी बड़ी गलती कर दी है। इस चोरी से जहां ओनर को 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ, वहीं चोरों का भी कोई फायदा नहीं हो पाया।

चोरों ने जो क्रेट्स चोरी किए थे, वो दरअसल स्टोर के मालिक ने अलग-अलग शो रूम में डिस्प्ले के लिए निकालकर रखे थे। ऐसे में इसके अंदर रखे सारे जूते एक ही पैर के थे। कुल 220 स्निकर्स दाहिने पैर के थे, ऐसे में चोर उन्हें बेच भी नहीं सकते हैं। इससे पहले भी जूतों की चोरी हो चुकी है, लेकिन इस बार जो चोरों ने किया है, वो वाकई बेवकूफी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *