निधी तपादिया के साथ Prithvi Shaw की फोटो वायरल, क्रिकेटर ने दी सफाई कहा -‘मैं पोस्ट अपलोड नहीं कर रहा’

Prithvi Shaw: इंडियन क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की एक फोटो वैलेंटाइन्स डे पर वायरल हो गई। जिसमें उनके साथ रूमर्ड गर्लफ्रेंड निधि नजर आ रही थीं। हालांकि, खास बात ये रही कि उन्होंने वो पोस्ट कुछ देर बाद डिलीट कर दिया। अब यह फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
यहां देखे पोस्ट:

फोटो में पृथ्वी शॉ एक लड़की के साथ दिखाई दे रहे हैं। दोनों काफी रोमांटिक पोज में सेल्फी ले रहे हैं। इस फोटो के साथ लिखा गया “मेरी पत्नी को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं”।
कोई मेरी फोटोज एडिट करके पोस्ट कर रहा है- पृथ्वी
पृथ्वी ने अपने इस पोस्ट सफाई देते हुए कहा है कि ये फोटोज मैंने नहीं पोस्ट की हैं, कोई और ये सारी फोटोज एडिट करके पोस्ट और अपलोड कर रहा है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर पृथ्वी ने लिखा- कोई मेरी फोटोज एडिट करके पोस्ट कर रहा है। ये सब मैंने नहीं शेयर किया। प्लीज आप इस तरह की चीजों को इग्नोर करें। शुक्रिया।’
बता दें कि पृथ्वी के पोस्ट शेयर करने के बाद से ही फैंस कयास लगा रहे थे कि उन्होंने निधि के साथ अपना रिश्ता पब्लिक कर दिया था, लेकिन अब उन्होंने ऐसी खबरों से इनकार कर दिया है।

पृथ्वी को गरबा सिखाती थी निधि
आपको बता दें की पहली बार पृथ्वी शॉ और निधि के बीच रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में तब आईं, जब साल 2021 में पृथ्वी ने निधि से गरबा क्लासेस लेनी शुरू की थीं। तब उन्हें ऐसे कई मौकों पर साथ में स्पॉट किया गया। वहीं इससे पहले निधि ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पृथ्वी का वीडियो शेयर किया था, जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 300 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें : Urfi Javed Viral Video: कपड़े धोने की क्लिप से Urfi ने बना दी ड्रेस, आप भी देखिए नया लुक