Advertisement

मेलोडीः PM मोदी की तस्वीर के साथ इटली की PM की पोस्ट, 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज, फिर क्या बोले भारतीय पीएम ?

Share
Advertisement

Melodi: कॉप28 शिखर सम्मेलन (COP 28 Summit) की शुरुआत शनिवार को यूएई में हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसमें भारत का पक्ष रखा और 2028 में सम्मेलन की मेजबानी की पेशकश की.

Advertisement

इनके साथ की बैठक

भारत लौटने के पहले पीएम मोदी ने यूएई में कॉप28 सम्मेलन से इतर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस, इजरायल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, जॉर्डन के शासक अब्दुल्ला द्वितीय, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ बैठकें कीं.

पीएम मोदी ने ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा, ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड कैमरन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन, स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली और गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली से भी मुलाक़ात की.

ये तस्वीर हुई वायरल

लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ लेकर की गई एक पोस्ट खूब चर्चा में है. ये पोस्ट इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (PM of Italy, Giorgia Meloni) के हैंडल से किया गया है.

मेलोनी ने अपनी इस पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ली गई एक सेल्फ़ी को शेयर किया जिसमें दोनों मुस्कुरा रहे हैं. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को गुड फ्रेंड यानी अच्छा दोस्त बताया.

PM मोदी ने भी दी प्रतिक्रिया

पीएम नरेंद्र मोदी ने मेलोनी के इस ट्वीट पर क़रीब 16 घंटे बाद प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, “दोस्तों से मिलना हमेशा सुखद है.” हालांकि इनसे इतर सबसे अधिक चर्चा उस हैशटैग की हो रही है जिसे मेलोनी ने अपने ट्वीट में शेयर किया.

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने अपनी इस पोस्ट में मोदी और मेलोनी को मिलाते हुए हैशटैग मेलोडी #Melodi लिखा और यह सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आया.

धूम मचा रहा है वायरल ट्वीट

यह ट्वीट इतना पसंद किया गया कि इसे अब तक दो करोड़ यूज़र्स देख चुके हैं जबकि लगभग 50 हज़ार लोगों ने इसे रीट्वीट किया तो 15 हज़ार लोगों ने इस पर कमेंट किया है. वहीं इसे लाइक करने वालों की संख्या भी क़रीब 2.7 लाख हो गई है.

नरेंद्र मोदी फैन नामक ट्वीटर हैंडल से दोनों प्रधानमंत्रियों की सेल्फ़ी लेती एक और तस्वीर ट्वीट की गई.

तो एक यूज़र ने लिखा कि “विश्व नेताओं को हल्के मूड में देखना वाकई अच्छा है.” वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, “इटली से संबंध अच्छे हो रहे हैं.”

पीएम मोदी का ट्वीट

पीएम मोदी ने भी इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाक़ात के बाद ट्वीट किया.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “कॉप28 सम्मेलन के मौक़े पर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ मुलाकात. मुझे समृद्ध और चिरस्थायी भविष्य के लिए भारत और इटली के संयुक्त प्रयासों पर भरोसा है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *