Advertisement

China: 4 इंच लंबी पूंछ के साथ जन्मा बच्चा, असमंजस में डॉक्टर

Baby born with 4 inch long tail, doctors confused

Baby born with 4 inch long tail, doctors confused

Share
Advertisement

China: कभी दो सिर वाले बच्चे पैदा हो जाते हैं तो कभी दो बच्चे एक में ही चिपके हुए रहते हैं। हाल में एक ऐसी ही खबर चीन से आई है। जहां एक बच्चा 4 इंच लंबी पूंछ के साथ पैदा हुआ है। वहीं इस मामले को देखने के बाद डॉक्टर बिल्कुल ही हैरान हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है China कि ऐसे केस बहुत ही कम देखने को मिलते हैं जहां कोई बच्चा पूंछ के साथ जन्मा हो।

Advertisement

पूंछ के साथ पैदा हुआ बच्चा

कभी-कभी बच्चे काफी अलग किस्म के पैदा हो जाते हैं। ऐसी खबरें आपने देखी और सुनी जरूर होगी। चीन से कुछ ऐसी ही ख़बर सामने आई है। जहां एक बच्चा 4 इंच लंबी पूंछ के साथ पैदा हुआ है। इस मामले को देखने के बाद डॉक्टर बिल्कुल ही हैरान हैं।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/sports/rcb-team-win-orange-shreyanka-patil-emerging-player-of-season-news-in-hindi/

जानें पूंछ निकलने के पीछे की वजह

वहीं सूत्रों के हवाले से मिली ख़बर के मुताबिक बच्चे ने हंगझाउ चिल्ड्रन हॉस्पिटल में जन्म लिया। हॉस्पिटल के डॉक्टर ली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया। जिसमें यह बताया गया है कि एक नवजात बच्चे के पीठ के नीचे 4 इंच लंबी पूंछ है। डॉक्टर्स का कहना है कि जब रीढ़ की हड्डी असामान्य रूप से अपने आसपास के ऊत्तकों से जुड़ जाती है तब ऐसा होता है।

पूंछ से जुड़ा कोई पहला मामला नहीं

चीन में यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोई बच्चा पूंछ के साथ जन्मा हो। 10 साल पहले 2014 में चीन में एक ऐसा ही केस देखा गया था,जहां नुओ नुओ नाम के एक बच्चे के 5 महीने बाद उसकी पूंछ निकल आई थी। उसकी पूंछ 5 इंच तक लंबी थी। आप में जैविक विकास के दौरान इस्तेमाल से बाहर हुई चीज है। ये हमारी पैतृक पूँछों की याद दिलाती है। जो पेड़ों पर चढ़ते समय संतुलन बनाने में सहायता करती थी।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *