Advertisement

पहली बार RCB ने जीता WPL 2024 का खिताब, एक ही टीम ने जीते इतने सारे अवॉर्ड

rcb team win-orange shreyanka patil emerging player of season

rcb team win-orange shreyanka patil emerging player of season

Share
Advertisement

RCB Players WPL 2024: RCB की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 8 विकेट से हराकर WPL 2024 का खिताब जीता है। बता दें, कि IPL और WPL दोनों लीग मिलाकर RCB का ये पहला खिताब है। इस फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को जीतने के लिए 114 रनों का टारगेट दिया। जिसके जवाब में RCB ने आसानी से टारगेट चेज कर लिया।

Advertisement

पहली बार हुआ ये कमाल

बताया जा रहा है कि वुमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब किसी टीम ने WPL का खिताब भी जीता हो और उसी टीम की प्लेयर्स ने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप भी जीती हो। आरसीबी की तरफ से एलिस पैरी ने ऑरेंज कैप जीती है। उन्होंने WPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा आरसीबी के लिए मौजूदा सीजन में श्रेयंका पाटिल ने कमाल का प्रदर्शन किया है और उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। इसी वजह से उन्हें पर्पल कैप मिली है। इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड भी श्रेयंका के खाते में गया है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/mothers-illicit-relationship-son-killed-her-administration-came-into-action-after-news-broke-news-in-hindi/

सोफी मोलीन्यू को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

फाइनल मुकाबले में आरसीबी के लिए सोफी मोलीन्यू ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। आरसीबी की जॉर्जिया वेयरहैम को डब्ल्यूपीएल 2024 सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन अवॉर्ड दिया गया।

WPL 2024 के सभी अवॉर्ड विनर्स

विजेता (6 करोड़ रुपये) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

उपविजेता (3 करोड़ रुपये) – दिल्ली कैपिटल्स

इमर्जिंग प्लेयर (5 लाख रुपये) – श्रेयंका पाटिल (आरसीबी)

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (5 लाख रुपये) – दीप्ति शर्मा (UPW)

ऑरेंज कैप (5 लाख रुपये) – एलिसे पैरी (आरसीबी)

पर्पल कैप (5 लाख रुपये) – श्रेयंका पाटिल (आरसीबी)

सर्वाधिक छक्के लगाने (5 लाख रुपये) – शैफाली वर्मा (दिल्ली कैपिटल्स)

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन (5 लाख रुपये) – जॉर्जिया वेयरहैम (आरसीबी)

सीजन का कैच (5 लाख रुपये) – एस. सजना (एमआई)

फेयर प्ले अवार्ड (5 लाख रुपये) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *