Viral News: ब्लिंक-इट से जब कस्टमर ने की डिमांड, कंपनी ने किया ऐसे रिएक्ट, पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

Viral News:
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट वायरल(Viral News) हो रहा है। जिसे देखकर कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ रही है, तो कुछ लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं। दरअसल न्यू ईयर के दिन एक व्यक्ति ने ग्रोसरी डिलीवरी ऐप ब्लिंक-इट से कुछ ऐसी चीज की मांग कर दी जिसे देख कर लोग हैरान तो हो ही रहे हैं। साथ ही चिंता भी जता रहे है। मसलन लोगों की इस पोस्ट पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
ब्लिंक-इट ने शेयर किया पोस्ट
इस पोस्ट को ब्लिंक-इट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर को साझा किया गया है। जिसपर लिखा गया कि ‘आकाश हैज लेफ्ट द चैट’ इस कैप्शन के साथ एक तस्वीर ब्लिंक-इट ने साझा की। इस तस्वीर में एक कस्टमर और ब्लिंक-इट के एक्गजीक्यूटिव की चैट दिखाई दे रही है।
ब्लिंक-इट कर्मी से करी डिमांड
आकाश नाम के व्यक्ति ने ब्लिंक-इट के एक्गजीक्यूटिव से बातचीत की जिसमें उसने लिखा कि हाय मेरा नाम आकाश है. आज मैं आपकी कैसे मदद कर सकता हूं? इस पर कस्टमर ने जवाब दिया, उन्होंने ऐप से अपने नए साल की पार्टी के लिए चिप्स और ड्रिंक का ऑर्डर दिया था लेकिन उनके ऑर्डर में कुछ गायब था. जब आकाश ने पूछा कि उनके ऑर्डर में क्या कमी है, तो ग्राहक ने कहा “पार्टी करने वाले दोस्तों की” और रोते हुए चेहरे वाले कई इमोजी पोस्ट किए. इसके बाद कस्टमर ने पूछा कि क्या डिलीवरी राइडर वहीं रुक सकता है. इसके बाद चैट खत्म हो जाती है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट हो रहा है वायरल
अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। तरह-तरह से लोग इस पोस्ट के नीचे अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह वास्तव में दुखद और निराशाजनक है। इस पोस्ट को ढाई लाख से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। पोस्ट पर दूसरे व्यक्ति ने कमेंट में लिखा कि ऐसे लोगों से जुड़ना पसंद करेंगे. वहीं एक ने लिखा बहुत ही दुख होता है देखकर कि आज लोगों के पास स्नैक्स और ड्रिंक्स तो हैं लेकिन पार्टी करने के लिए कोई साथ नहीं है।
यह भी पढ़े:Apple Day Sale में मिल रहा शानदार डिस्काउंट, कम कीमत में खरीदें एप्पल के यह प्रोडक्ट्स
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar