संभल एसपी ने होली पर सिर पर ग्लास रखकर किया डांस, JAMAL KUDU गाने के स्टेप को किया फॉलो

Sambhal : 

संभल एसपी ने होली पर सिर पर ग्लास रखकर किया डांस

Share

Sambhal : संभल के पुलिस अधीक्षक (SP) केके बिश्नोई का होली के जश्न में डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एसपी बिश्नोई ने बॉलीवुड फिल्म एनिमल के मशहूर गाने ‘जमाल कुदु’ पर जबरदस्त डांस किया। खास बात यह रही कि उन्होंने बॉबी देओल के स्टेप्स को फॉलो करते हुए सिर पर गिलास रखकर शानदार डांस किया।

उनके साथ अन्य पुलिसकर्मी भी रंगों के इस उत्सव में झूमते नजर आए। बता दें कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने होली बाद में सेलिब्रेट की, क्योंकि होली के दिन वे ड्यूटी में व्यस्त थे और पूरे शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में लगे हुए थे।

DM और CO अनुज चौधरी का भी डांस वायरल

होली के जश्न में सिर्फ एसपी ही नहीं, बल्कि संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया और सीओ अनुज चौधरी भी रंगों में रंगे नजर आए। इनका भी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

सीओ अनुज चौधरी इससे पहले अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की थी कि यदि किसी को होली के रंग से दिक्कत है तो वे घर से न निकलें। उन्होंने कहा था कि “जिस तरह मुसलमान ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं। जुमा साल में 52 बार आता है, लेकिन होली सिर्फ एक दिन आती है, ऐसे में जिन्हें रंगों से परहेज है, वे घर पर ही रहें।” उनके इस बयान पर सियासी हलकों में काफी चर्चा हुई और विपक्ष ने इसकी आलोचना भी की।

शांति के साथ मनाई गई होली, अब मना रहे जश्न

हालांकि, तमाम चर्चाओं और सियासी प्रतिक्रियाओं के बावजूद संभल में होली का त्योहार शांति और उल्लास के साथ मनाया गया। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना सामने नहीं आई। पुलिस प्रशासन ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा रखा था और हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर नजर बनाए रखी।

अब, जब त्योहार सकुशल संपन्न हो चुका है, तो अधिकारी और पुलिसकर्मी भी अपने अंदाज में होली मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर SP केके बिश्नोई और अन्य अधिकारियों के डांस वीडियो छाए हुए हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड, यूपी, पंजाब और हिमाचल में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें