Food Trend:  चीन के इस फूड ट्रेंड ने उड़ाए पब्लिक के होश, ग्रिल्ड आइस क्यूब पर लाल मिर्च डालकर खा रहे हैं लोग, वीडियो वायरल

Viral Food Trend China This food trend of China has shocked the public, people are eating grilled ice cubes by adding red chillies, video goes viral

Viral Food Trend China This food trend of China has shocked the public, people are eating grilled ice cubes by adding red chillies, video goes viral

Share

Food Trend:

यूं तो खाने-पीने को लेकर अक्सर कई नई और हैरान कर देने वाले ट्रेंड देखने (Food Trend) को मिल जाते हैं। लेकिन चीन में एक ऐसा फूड ट्रेंड चल रहा है जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। यहां पर बर्फ को किसी स्नैक की तरह खाया जा रहा है। आप भी जानिए कि यह फूड ट्रेंड क्या है और बताइए कि (Food Trend) क्या आप इसका स्वाद लेना चाहेंगे।

खाने के लिए लग रहीं लंबी कतारें

ग्रिल्ड फूड को कई लोग खूब पसंद करते हैं लेकिन हालिया ट्रेंड में पनीर (Food Trend) या चिकन को नहीं बल्कि बर्फ को ग्रिल किया जा रहा है। इस ट्रेड में आइल क्यूब्स को ग्रिल करके उस पर मिर्च और हॉट सॉस लगाकर खाया जा रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि इसके लिए भी लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं और लोग इसकी तारीफ भी खूब कर रहे हैं।

You May Also Like

यह भी पढ़ें-http://World largest temple: क्या आपको पता है दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर कहां है? जानिए

इस तरह बनाई जाती है यह डिश

सोशल मीडिया पर इस फूड ट्रेंड के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसके लिए बर्फ के क्यूब ग्रिल पर रखे जाते हैं और उन पर तेल लगाया जाता है। इसके बाद क्यूब्स पर लाल मिर्च और हॉट सॉस डाला जाता है। इसके बाद इसकी गार्निशिंग कर इसे सर्व किया जाता है। इसे डिश को खाने वाले लोग बताते हैं कि इसका स्वाद बहुत तीखा लेकिन बेहद स्वादिष्ट है।

https://twitter.com/RileysOutro/status/1752560294453211477?s=20

वायरल हो रहे इस फूड ट्रेंड के वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो को अब तक 18 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोग फिरकी भी खूब ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कुछ दिन के बाद दुकानदार एक जार में तीखी हवा भरकर बेचने लगेंगे। इसकी एक प्लेट की कीमत करीब 170 रुपये है।

पहले पत्थर खा रहे थे और अब बर्फ

तीखी बर्फ से पहले भी चीन में इस तरह के फूड ट्रेंड देखने को मिले हैं। एक बार तो यहां पत्थर खाने का ट्रेंड शुरू हो गया था। इस डिश में पत्थरों को चिली ऑयल, लहसुन और रोजमैरी के साथ पकाया जाता है। इन पत्थरों को खाने का तरीका यह है कि पत्थर को चूसें और फेंक दें। इन पत्थरों की एक प्लेट के लिए दो डॉलर तक की कीमत चुकानी पड़ रही थी।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *