Vinesh phogat : सचिन तेंदुलकर ने विनेश फोगाट की हौसला अफजाई की , कहा – सिर ऊंचा रखो पूरा देश…
Vinesh phogat : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान सचिन तेंदुलकर ने विनेश फोगाट के मेडल से चूकने पर दुख प्रकट किया है। सचिन ने विनेश के अलाव निशा दहिया के चोट के कारण न खेल पाने को लेकर भी संवेदना व्यक्त की है। दोनों ही महिला पहलवान पेरिस ओलंपिक-2024 में भाग ले रही थीं लेकिन मेडल से चूक गईं।
विनेश फोगाट तो भारत के लिए मेडल पक्का कर दिया था। वह 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में पहुंच गई थीं लेकिन मुकाबले से पहले हुए वजन में उनका भार 100 ग्राम ज्यादा निकला जिसके चलते वह डिस्क्वालिफाई हो गईं और पदक से चूक गईं। वहीं निशा हाथ में चोट के कारण अपना मुकाबला गंवा बैठीं।
सचिन ने की विनेश की सराहना
विनेश के बाहर होने के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि दोनों ही महिला पहलवानों ने पूरे देश को प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि निशा दहिया और विनेश फोगाट, आपकी हिम्मत और प्रतिबद्धता ने पूरे भारत को प्रेरित किया है। निशा ने चोट के बावजूद लड़ाई लड़ी जो शानदार है। विनेश, डिसक्वालिफिकेशन के दर्द के बाद भी फाइनल तक आपका सफर तय की और युई सुसाकी के खिलाफ जीत ने आपके प्रति हमारे सम्मान को बढ़ा दिया है
आप दोनों चैंपियंस हैंः सचिन
सचिन ने कहा कि आप दोनों चैंपियंस की भावना को प्रदर्शित करती हैं। हालांकि नतीजे वो नहीं हुए जो हमने सोचे थे लेकिन आपके दिल और हिम्मत ने गहरा प्रभाव डाला है। अपना सिर ऊंचा रखना, आप जानते हैं कि पूरा देश आपके साथ है। आपने जो कुछ भी भारत को दिया है, हमें उस पर काफी गर्व है।”
Manu Bhaker: दो मेडल के साथ भारत लौटीं मनु भाकर, ढोल-नगाड़ों के साथ एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप