राज्यसभा सदस्य विक्रम सहनी ने जारी किया अपना रिपोर्ट कार्ड, बोले… एक होकर पंजाब के लिए केंद्र से मांगे फंड

Vikram Sahney
Share

Vikram Sahney: चंडीगढ़ में राज्य सभा सदस्य विक्रम सहनी ने अपने कार्यकाल को लेकर अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया. उन्होंने कहा की कई मुद्दों को लेकर मैंने राज्यसभा में आवाज उठाई. इसमें 2 वर्ष में 145 मुद्दे राज्यसभा में उठाए हैं। सहनी ने कहा कि किसान न खुशहाल है और न ही खुश है. जिसमें मैंने केंद्र के सामने मुद्दा उठाया कि आपने कमेटी तो बनाई लेकिन पंजाब का कोई भी शख्स हिस्सा नहीं बनाया तो आप पंजाब से कोई को सदस्य जरूर लें.

उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट भी पढ़ी और उस पर चर्चा की. जिसमें की उसमे कई मुद्दे है जिन्हे थोड़ा बदल अपना सकते हैं। किसानों ने सोमवार को कोंस्टिट्यूशन क्लब में समागम रखा है, इसमे मैं भी शामिल रहूंगा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान के सामने मुद्दा रखेंगे।

सहनी ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी को लेकर मुद्दा उठाया था. जिस तरह वहां पर हालत बिगड़े तो उसमें PU को लेकर मुद्दा उठाया. वही अब वीसी पीयू के साथ मिलकर प्रोग्राम भी करने जा रहें हैं, जिसमें कि सभी को बुलाकर गैर राजनीतिक बातचीत होगी ताकि मुद्दों का हल निकले।

आरडीएफ को लेकर भी मुद्दा उठाया था. इसमें की अब मामला बेशक कोर्ट में है लेकिन जिस राशि का कोई झगड़ा नहीं उसको जारी कर दिया जाना चाहिए था। जीएसटी जिस तरह से धर्मशालाओं को लेकर लगा तो उसमे हल करवाया कि जीएसटी उन जगह नहीं लगेगा।

सहनी ने कहा की गतका को लेकर भी मुद्दा उठाया की यह मार्शल आर्ट है। सहनी ने कहा की मैंने बाकी पार्टियों के सांसदों को भी बुलाया है. बेशक हम अलग अलग राजनीतिक दल से आए हैं लेकिन हमें पंजाब के विकास के लिए फंड एक होकर केंद्र से मांगने चाहिए।

उन्होंने कहा, जो फंड मुझे मिलता है केंद्र से उतना ही अपनी तरफ से लगाकर मैं बच्चों को स्किल्ड करता हूं ताकि वह रोजगार में कामयाब हो सकें। पंजाब में इस समय युवाओं को लेकर दुखांत है. जिसमें वह नशे में भी इस लिए जाते हैं क्योंकि खाली मन शैतान का घर होता है।

रिपोर्ट : अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री को सौंपा बठिंडा में मेगा फूड पार्क स्थापित करने संबंधी प्रस्ताव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *