विक्रम गोखले की हालत में सुधार, खोली आंखे, अंगों में हलचल, जल्द हटेगा वेंटिलेटर सपोर्ट

एक्टर विक्रम गोखले को लेकर ये खबर आई थी कि उनका निधन हो गया है । लेकिन फिर एक्टर की बेटी ने ये बात साफ कि उनकी तबियत गंभीर है । और पापा लाइफ सपोर्ट पर है । एक्टर के लिए कहा गया कि वो जिंदा है । तब जाकर इन अफवाहों को विराम मिला ।
अब उनके नए हेल्थ अपडेट के अनुसार, विक्रम गोखले के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है । सुधार की रफ्तार धीमी है । लेकिन स्थिति में सुधार होता दिखाई दे रहा है। वह अपनी आंखें खोल रहे हैं । साथ ही अपने अंगों को हिला रहे हैं।
गोखले पिछले कुछ समय से पुणे के एक अस्पताल में भर्ती हैं । और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। गुरुवार को शुरुआत में सोशल मीडिया पर दिग्गज के बारे में एक अफवाह सामने आई, जिसके बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने शोक व्यक्त किया । लेकिन ये खबर झूठी थी ।
आपको बता दे कि दीनांत मंगेशकर अस्पताल के डॉ धनंजय केलकर उनका इलाज कर रहे हैं। कुछ देर पहले विक्रम गोखले के दोस्त राजेश दामले ने भी उनका हेल्थ अपडेट दिया है। अगले 48 घंटों में वेंटिलेटर सपोर्ट बंद होने की संभावना है। एक्टर का बीपी और हार्ट स्थिर है। ये जानकारी पीआरओ शिरीष यादगिकर, दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल से मिली है।