Vikas Sethi Death: अब नहीं रहें मशहूर एक्टर विकास सेठी

Vikas Sethi Death
Share

Vikas Sethi Death: रविवार यानी आज का दिन विकास सेठी के फैन्स के लिए काफी दुखद भरा है. विकास सेठी ने 48 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. मशहूर एक्टर विकास सेठी के निधन की खबर को सुन कर उनके फेंस काफी निराश हो गए है. उनका निधन नींद में हुआ है. वो पैसों की तंगी से परेशान थे. उनके निधन की खबर ने सब को हिला कर रख दिया है।

निधन की वजह

विकास सेठी रात को सो रहे थे. सुबह जब नहीं उठे, तो उनकी वाइफ उन्हें जल्दी-जल्दी में अस्पताल लेकर भागीं, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.  कहा जा रहा है कि पैसों की तंगी वजह से दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है।

पैसों की तंगी से परेशान

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है की  विकास पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. उन्हें काफी समय से कोई काम नहीं मिल रहा था. वो इंडस्ट्री के कई दोस्तों के संपर्क में भी नहीं थे. 

कहा-कहा किया काम

मशहूर एक्टर विकास सेठी ने ससुराल सिमर का, गुस्ताख दिल और उतरन क्योंकि सास भी कभी बहू जैसे कई पॉपुलर शोज में काम किया था. वो जब भी किसी शो में नजर आए. अपने किलर लुक्स और दमदार एक्टिंग से दिल जीत लिया और फेंस भी उन्हा काफी पसंद करते थे।

ये भी पढे़ं-Baby Girl: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बने ‘Baby Girl’ के माता-पिता

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *