Viral: वृंदावन में बंदरों ने ली रिश्वत… DM से कर दी ये डिमांड, देखें वायरल वीडियो

वृंदावन में अक्सर लोग जब भी जाते है तो बंदरों से बड़े सावधान रहते हैं और अपने सामानों को खासकर उनसे बचाकर रखते हैं। वृंदावन के बंदर काफी नटखट स्वभाव के होते हैं और वे आते-जाते समय किसी को भी नहीं छोड़ते। बंदरों की नजर सब लोगों पर होती है कि कौन क्या ला रहा है और मौका देखते ही लोगों के सामान लेकर बंदर छू हो जाते है। इस बार वृंदावन के बंदरों ने डीएम को अपना शिकार बनाया। डीएम नवनीत सिंह चहल श्री बांकेबिहारी मंदिर की गलियों में भ्रमण कर रहे थे और वहां के विधि-व्यवस्था का जायजा ले रहे थे कि अचानक एक बंदर आया और उनका चश्मा लेकर भाग गया। चश्मा लेकर बंदर एक मकान की रेलिंग पर जाकर बैठ गया। डीएम के साथ चल रहे पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों ने चश्मा वापस लेने की भरपूर कोशिश की। बंदर को तरह-तरह से ललचाया, लेकिन वह झांसे में नहीं आया। बाद में जब वहां के स्थानीय लोगों ने डीएम को बताया की बिना फ्रूटी लिए ये बंदर नहीं मानने वाले, तब डीएम ने उसे फ्रूटी लाकर दिया। फ्रूटी लेने के बाद ही बंदर ने चश्मा वापस कर दिया।
फ्रूटी के शौकीन हैं वृंदावन के बंदर
वृंदावन के लोगों के मुताबिक, शहर में बंदरों का आतंक है। वह सड़क पर चलते लोगों का और मंदिर में दर्शन करने आए लोगों का पलक झपकते ही चश्मा, पर्स और मोबाइल, टोपी लेकर भाग जाते हैं। मंदिर के आसपास ये जितने भी बंदर रहते हैं ये सारे फ्रूटी पीने के दीवाने हैं। फ्रूटी मिलते ही वे बड़ी आसानी से लोगों से छीना हुआ सामान वापस कर देते हैं।