Padma Award: वेंकैया नायडू समेत अन्य हस्तियों को मिला पद्म पुरस्कार, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित

Padma Award: वेंकैया नायडू समेत अन्य हस्तियों को मिला पद्म पुरस्कार, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित

Share

Padma Award: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार (22 अप्रैल) को राष्ट्रपति भवन में पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू समेत अन्य हस्तियों को पद्म पुरस्कार देकर सम्मानित किया. राष्ट्रपति मुर्मू ने वेंकैया नायडू को पद्म विभूषण से सम्मानित किया. इसके अलावा उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक को मरणोपरांत पद्म विभूषण देकर सम्मानित किया. साथ ही अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक, गायिका उषा उत्थुप और उद्योगपति सीताराम जिंदल को पद्म भूषण पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत अन्य मौजूद रहें.

Padma Award: तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं पद्म पुरस्कार

देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं. इनमें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री शामिल हैं. पद्म पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में दिए जाते हैं. जिसमें कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Hapur Crime: डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में की फायरिंग, 2 को लगी गोली, 8 घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें