Varanasi: सावन के तीसरे सोमवार पर बाबा विश्वनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे
Varanasi: सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर महादेव की नगरी काशी में भगवान शिव के दर्शन करने के लिए बाबा विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. आज सुबह मंगला आरती के बाद बाबा विश्वनाथ के दरबार का पट खुलते ही श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आए हैं. पूरा विश्वनाथ धाम हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा. वहीं सुबह से ही कड़ी सुऱक्षा के बीच बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन का सिलसिला सुबह से जारी है.
बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री काशी विश्वनाथ धाम में भगवान शिव का दर्शन करने के लिए देश भर से श्रद्धालु पहुंच रहें हैं. बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है, श्रद्धालु रात से ही कतार में खड़े होकर बाबा के दर्शन कर रहे हैं. बता दें कि बाबा का दर्शन करने के लिए गोदौलिया से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। अलग-अलग शहरों से काशी पहुंचे कावड़िया हर- हर महादेव के उद्घोष के साथ बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए दरबार की ओर बढ़ रहे हैं.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इसके साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंच रहे भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पर पुलिस और प्रशासन की टीमें व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. सावन के सोमवार को बाबा विश्वनाथ के अलग-अलग स्वरूप में दर्शन हो रहे हैं. पहले सोमवार पर बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा का श्रृंगार, दूसरे सोमवार को गौरी-शंकर स्वरूप में श्रृंगार, तीसरे सोमवार को अमृत वर्षा श्रृंगार हुआ.
ये भी पढ़ें- Weather Update: UP-बिहार को उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप