
देश में पिछले कुछ साल में विमान से यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ी है। कई छोटे शहरों को हवाई रूट से जोड़ा गया है ताकि छोटे शहर के लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा मुहैया कराई जा सके। लेकिन जिस तरह से वदे भारत ट्रेनों का संचालन तेजी से बढ़ा है उसके बाद एयरलाइंस कंपनियों को नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले कुछ समय में वंदे भारत ट्रेनों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। ट्रेन में मिलने वाली तमाम सुविधाओं के चलते लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। अगले 2-3 साल में सरकार 100 और वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करने की योजना बना रही है, जोकि विमान कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर सकती है।
वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत को चार साल हो गए हैं, यह काफी तेज चलने वाली ट्रेन है, इसमे यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाती है। यही वजह है कि विमान कंपनियां अपने टिकट के दाम को लगातार नियंत्रित करने की कोशिश कर रही हैं ताकि जो यात्री उनके संभावित ग्राहक हैं वो वापस उनके पास लौटे।
भारतीय रेलवे फिलहाल 35 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन कर रहा है, यह ट्रेनें पूरी तरह से एयर कंडीशंड, सीसीटीवी सर्विलांस से लैस, वाई-फाई की सुविधा, बायो वैक्यूम टॉयलेट से लैस हैं। इस ट्रेन की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर यह इससे काफी कम रफ्तार पर चलती है।
चेन्नई-बेंगलुरू, तिरुवनंतपुरम-कासरगो़, मुंबई-पुणे, दिल्ली-जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेनों के संचालन के कुछ महीने के बाद से ही इस रूट पर चलने वाली विमानों के टिकट में कमी देखने को मिली है। इन विमानों के किराए में 20-30 फीसदी की कमी आई है। जून माह में चेन्नई-बेंगलुरू के बीच विमान के किराए में 1500-2000 रुपए तक की गिरावट आई है। जुलाई माह में 3000-4500 रुपए तक की गिरावट आई है। इसी तरह मुंबई-पुणे के बीच जून माह में टिकट के दाम 2800-3500 पहुंच गए हैं। वहीं दिल्ली से जयपुर के बीच टिकट 2700-3500 रुपए तक पहुंच गए हैं।
एक्सपर्ट का मानना है कि वंदे भारत ट्रेनों का बड़ा असर विमान कंपनियों पर आने वाले सालों में होगा। सबसे बड़ा असर छोटे रूट पर देखने को मिलेगा, जहां ट्रेनों में कई तरह की सुविधा के साथ, ट्रेनों के समय में कमी अहम होगी। इस महीने की शुरुआत में भारतीय रेलवे ने वंदे भारत, अनुभूति और विस्टाडोम कोच के किराए में 25 फीसदी तक की कमी की थी। इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से टिकटों के दाम में कमी की गई है।
ये भी पढें: Vande Bharat: दिल्ली-देहरादून वंदे भारत 25 मई को लॉन्च,जानें टिकट की कीमत,समय