Valentines Day 2023: लखनऊ में वैलेंटाइन डे वीक पर रहे सावधान, बजरंग दल हुआ सक्रिय

Valentines Day 2023: फरवरी के महीने को प्यार का महीना कहा जाता है, क्योंकि 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वैलेंटाइन डे वीक मनाया जाता है। प्रेमी जोड़ों के लिए हर एक दिन बेहद खास होता है। ऐसे में अगर आप भी मंगलवार से शुरू हो रहे वैलेंटाइन डे वीक का हिस्सा बनने जा रहे हैं या अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में वक्त बिताने के बारे में सोच रहे हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाइए, क्योंकि लखनऊ में कल से बजरंग दल एक बार फिर से सक्रिय होने वाला है।

हर साल बजरंग दल की ओर से प्रेमी जोड़ों को परेशान किए जाने के मामले पर लोकल18 लखनऊ ने फोन पर बजरंग दल के संस्थापक और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता विनय कटियार से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि बजरंग दल का एजेंडा कभी भी किसी को बेवजह में परेशान करने का नहीं रहा है। बजरंग दल का उद्देश्य लड़कियों की रक्षा करना और समाज में अच्छे संस्कारों को बढ़ावा देना है।
दरअसल, लखनऊ में जो बजरंग दल की यूनिट है। वह हर साल वैलेंटाइन डे वीक पर यही देखती है कि कहीं किसी लड़की के साथ कुछ गलत न हो। लखनऊ में संघ के समर्थक दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि बजरंग दल के नाम पर कुछ अराजक तत्व अब लोगों को परेशान करने लगे हैं और खुद को बजरंग दल का बताते हैं। ऐसे में बजरंग दल की छवि खराब होती है, क्योंकि बजरंग दल ने कभी भी लोगों को बेवजह में परेशान नहीं किया है। ऐसे में लोगों को भी सतर्क रहना चाहिए अराजक तत्वों से अगर कोई उन्हें परेशान करे तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।