Uttarakhand: चंद्रयान- 3 की सफलता पर लक्सर में ISRO टेक्नीशियन के आवास पर ग्रामीणों ने मनाया जश्न

चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग के पश्चात ऐतिहासिक कामयाबी को लेकर देशभर में जमकर जश्न मनाए जाने का सिलसिला जारी हैं। इसी बीच बीते शुक्रवार (25 अगस्त ) को लक्सर तहसील के दाबकी कलां गांव के ISR0 कर्मी यानी अंतरिक्ष एजेंसी के टेक्नीशियन सुशील हथवाल के आवास पर परिजनों और ग्रामीणों द्वारा चंद्रयान-3 की कामयाबी पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया।
आपको बता दे कि लक्सर के दाबकी निवासी सुशील हथवाल वर्ष 2019 में इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी ISR0 बतौर में टेक्नीशिन के पद तैनात हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उनके पारिवारिक सदस्य द्वारा उस मुकाम पर पहुंच बनाई गई है जहां अभी तक उत्तराखंड से कोई नहीं पहुंचा है। इससे वे खुद को बेहद गोरवान्वित महासूस कर रहे हैं।
ISR0 कर्मी सुशील हथवाल के शैक्षिक सहपाठी रहे नरेश चौधरी के मुताबिक सुशील हथवाल शिक्षा में बचपन से ही होशियार थे। मगर गरीबी अवस्था के बावजूद कीचड़ में कमल खिलने की तर्ज पर अपनी मेहनत से ISR0 में नौकरी हासिल कर ली। परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता को लेकर ISR0 और देश के वैज्ञानिकों का नाम जिस प्रकार रोशन हुआ है उन्हें भी ISR0 में बतौर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत अपने परिवार के सदस्य पर गौरव की अनुभूति हो रही है। उन्होंने गांव में बेहद खुशी और हर्षोल्लास का विषय करार देते हुए कहा कि उनका छोटा सा गांव उनके कारण चर्चा में होने से गौरान्वित महसूस कर रहा है।
रिपोर्टर जसवीर सिंह
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड को मिले 33 हजार ग्रामीण आवास, कैबिनेट मंत्री गणेश बोले- 26 हजार मांगे तो केंद्र से मिले 33 हजार