Uttarakhand: बर्थडे पार्टी में गए बिन बुलाए मेहमान, पूछने पर कर दी फायरिंग
Uttarakhand: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) के बसंत विहार थाना क्षेत्र में बर्थडे पार्टी में हुए झगड़े के बीच गोली चल गई। फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अभी तक यह जानकारी नहीं जुटा पाई है कि आखिर वह गोली किसने चलाई थी।
Uttarakhand: एसएसपी ने दिए निर्देश
देहरादून एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) ने जानकारी दी है कि गोली लाइसेंसी हथियार से चली है और उसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं, इसकी जांच एसओ को गंभीरता से करने के निर्देश दिए गए हैं।
बर्थडे पार्टी में गए बिन बुलाए मेहमान
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविवार रात बसंत विहार थाना क्षेत्र के होटल में डीएवी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की बेटी का जन्मदिन था। इस दौरान चार-पांच युवक वहां आए और खाना खाने लग गए। इसके बाद उन लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि लड़की के साथ पढ़ते हैं। लेकिन लड़की 3 साल की थी तो शुरुआत में ही शक पैदा हो गया।
पैसे मांगे तो चला दी गोली
बिन बुलाए इन मेहमानों को होटल कर्मचारियों ने पकड़ लिया और खाने के पैसे मांगे। इस पर एक युवक पैसे लेकर आने की बात कहते हुए बाहर निकला और अपने साथ युवक को ले आया और गोली चला दी। एसएससी अजय सिंह ने बताया कि एसओ को मामले की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, घायल युवक हालत में सुधार होते ही उससे पूछताछ की जाएगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: नैनीताल में पॉक्सो कानून के तहत बच्चों के साथ अश्लील व्यवहार का मामला दर्ज