Uttarakhand : अल्मोड़ा हादसे में PM मोदी ने शोक – संवेदना की व्यक्त, कहा – ‘सभी घायलों की शीघ्र कुशलता…’
Uttarakhand : यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। बता दें कि खाई 100 मीटर गहरी थी। इस हादसे में अब तक कई लोगों की मौत हो गई है। 40 से ज्यादा यात्री बस में थे। यात्रियों को लेकर गोलिखाल क्षेत्र से बस निकली थी। बस को रामनगर जाना था। इस पर पीएम मोदी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इसके साथ ही घायलों को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया गया है, वहीं मृतक के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है।
पीएम मोदी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। पीएम मोदी ने लिखा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव में हरसंभव प्रयास में जुटा है।
सीएम धामी ने भी जताया शोक
जानकारी के लिए बता दें कि हादसा पहाड़ी इलाके में हुआ है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें छोटी नदी भी बहती दिखाई दे रही है। वीडियो भयावह है। इसके साथ ही सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताया है और सीएम ने 4 – 4 लाख देने का ऐलान किया है। 1-1 लाख रुपये घायलों को देने का ऐलान किया है। मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। बता दें कि इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप