Uttarakhand: विधानसभा के मानसून सत्र की अधिसूचना जारी, 5 से 8 सितंबर तक देहरादून में होगा मानसून सत्र
उत्तराखंड में 5 सितंबर से मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है, जिसके लिए अधिसूचना जारी की गई है। राज्यपाल ने विधानसभा सचिवालय को 5 से 8 सितंबर तक सत्र आहूत करने की अधिसूचना जारी की है, और इसके बाद विधानसभा सचिवालय सत्र की तैयारी में लगा हुआ है। इस मानसून सत्र में सरकार एक अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी, जिसमें 5 सितंबर को विभिन्न विभागों के अनुदान मांगों के अनुरूप विशिष्ट बजट प्रस्तुत किया जाएगा।
साथ ही, यह भी बताया जा रहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) का ड्राफ्ट इस सत्र के सदन पोर्टल पर रखा जा सकता है, हालांकि इसके बारे में अभी कैबिनेट में फैसला लिया जाना है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले भी उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लागू होने की बात की है, ऐसे में इस सत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड के प्रस्ताव की उम्मीद है।
बता दें 6 सितंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी और विधायी कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 7 सितंबर को जन्माष्टमी के अवसर पर सदन नहीं चलेगा, लेकिन 8 सितंबर को ‘उत्तराखंड विनियोग 2023-24’ का अन्नपूरक बजट पास किया जाएगा।
बता दें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बताया कि मानसून सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। मानसून सत्र के लिए पक्ष व विपक्ष के विधायकों की ओर से अब तक 614 से अधिक प्रश्न मिले हैं। इनका जवाब संबंधित विभागों के माध्यम से तैयार किया जा रहा है।
इसके अलावा, सरकार की ओर से सदन पटल पर कई विधेयक व वार्षिक रिपोर्ट को रखा जाएगा। सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। सबसे सदन की गरिमा व मर्यादा का पालन करते हुए सदन की कार्यवाही को बेहतर ढंग से संचालित करने का आग्रह किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: X पर जल्द ही कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, Elon Musk का बड़ा ऐलान