Uttarakhand News राज्य में जन सहभागिता से स्वच्छता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए- CM धामी

cm dhami news in hindi

Share

Uttarakhand News

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मुख्यमंत्री आवास में आज (13 जनवरी) उच्च स्तरीय बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में स्वच्छता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए। सीएम ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ ही इसके लिए जन सहभागिता भी सुनिश्चित की जाय।

Uttarakhand News

शहरों में की जाए स्वच्छता व्यवस्था

मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए कि एक साल के अंदर Uttarakhand News देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी और कोटद्वार को स्वच्छता रैंकिंग में ऊपर लाने के लिए सुनियोजित योजना बनाकर कार्य किए जाएं। जिन राज्यों में स्वच्छता के लिए अच्छे कार्य हुए हैं, उन राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस को भी अपनाया जाए।

ये भी पढ़ें: Weather Update:  दिल्ली सहित उत्तर भारत के लिए खुशखबरी

स्वच्छता अभियान में हो जन सहभागिता

सीएम ने आगे कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में करोड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। यह सुनिश्चित किया जाए कि देवभूमि उत्तराखंड की स्वच्छता का संदेश देश- दुनिया तक जाए। उन्होंने कहा शहरों के सौंदर्यीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की दिशा में भी निरंतर कार्य किए जाएं। उन्होंने आगे कहा कि जन सहभागिता से ही जन सरोकारों से संबंधित अभियान सफल होते हैं, स्वच्छता अभियान में भी जन सहभागिता और सामाजिक संगठनों का पूरा सहयोग लिया जाए।

(देहरादून से शुभांगी भट्ट की रिपोर्ट)

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *