Uttarakhand: इन जगहों पर लुढ़का पारा, ऑरेंज अलर्ट जारी

Uttarakhand: राज्य में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। जिसके चलते देहरादून समेत पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बिगड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। अचानक पारा लुढ़कने से लोगों के ठिठुरन बढ़ गई है।
गिरते तापमान से बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, नंदा घुंघती, लाल माटी सहित अन्य जगहों पर भारी बर्फबारी हुई। वहीं निचले क्षेत्रों में अभी भी हल्की बारिश का दौर जारी है।
बर्फबारी से प्रभावित यातायात
भारी बर्फबारी के कारण गंगोत्री धाम में मंदिर चारों ओर से बर्फ से ढक चुका है। जिससे यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही प्रभावित हो चली है। यातायात सुचारू करके के लिए जेसीबी बर्फ हटाने की कोशिश में जुटी हुई है।
मामले में जानकारी देते हुए मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि बदलते मौसम के चलते उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं – कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जिसके मद्देनजर विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: Mahatma Gandhi Death Anniversary: कहा रची गई बापू को मारने की साजिश?
इसके अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनिताल, उधमसिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार जिलों में भी कहीं- कहीं तेज गर्जना के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
फिलहाल देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। और हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है।
तापमान की अगर बात करें तो अधिकतम तापमान 15° और न्यूनतम तापमान 9° के आसपास रहने की संभावना है। जिसको लेकर लोगों की दिक्कतें और ठंड दोनो बढ़ सकती हैं।