Uttarakhand

उत्तराखंड: होमगार्ड भर्ती को लेकर महिलाओं में उत्साह, अभी तक 956 महिला अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

उत्तराखंड में अब जल्द ही महिला होमगार्ड के 330 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। सरकार की ओर से भर्ती को लेकर शासन देश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि प्रदेश की महिलाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। उत्तराखंड में इस समय लगभग 6500 होमगार्ड विभिन्न सरकारी कार्यालयों के साथ ही पुलिस के कार्यों में सहयोग दे रहे हैं। इनमें पुरुष व महिला होमगार्ड दोनों ही शामिल हैं। अब महिला होमगार्ड के खाली पदों को भरने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

इसी बीच जनपद पौड़ी में महिला होमगार्ड भर्ती के आवेदन को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस दौरान अभी तक 956 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आपको बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त रखी गई है। जिला कमांडेंट होमगार्ड्स कार्यालय पौड़ी में होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद सिंह ने बताया

वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि अभी तक 956 महिलाओं ने इसके लिए आवेदन किया है इसके अलावा लोगों को भर्ती के लिए जागरूक किया जा रहा है उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शासन स्तर से भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

रिपोर्ट-मुकेश बछेती

ये भी पढ़ें: Uttarkashi: सड़क किनारे टहल रहे अस्सी वर्षीय बुजुर्ग को बस ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

Related Articles

Back to top button