Uttarakhand: पिथौरागढ़ में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में डीएम ने किया दौरा

DM रीना जोशी

DM रीना जोशी

Share

Uttarakhand: जिलाधिकारी रीना जोशी ने की पूर्वाहन में काली नदी के तेज बहाव से धारचूला के ग्राम रांथी तोक खोतिला में हसरत कुरैशी के ध्वस्त हुए भवन का स्थलीय निरीक्षण किया और सम्बन्धित आपदा प्रभावितों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित हसरत कुरैशी को मौके पर ही रुपए 1 लाख 30 हजार की राहत राशि चेक एवं रुपए 5 हजार की अहेतुक राशि का चैक प्रदान किया! वहीं 14 लोगो को राशन किट वितरित किये।

ग्राम खोतिला के ग्रामीणों द्वारा मुख्य सड़क मार्ग से ग्राम खोतिला को जाने वाले पैदल मार्ग की मरम्मत एवं खोतिला में घटखोला नाले में ब्रिज के शीघ्र निर्माण की मांग भी जिलाधिकारी से की गयी।

जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारी को खोतिला ब्रिज का निर्माण शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी धारचूला को आपदा प्रभावितों के लिए चिन्हित शेल्टर होम का स्थलीय निरीक्षण कर सफाई आदि व्यवस्थाओं को देखने के निर्देश दिए।

 जिलाधिकारी ने बीआरओ के अधिकारियों को भी निर्देश दिए की सड़क निर्माण के कारण जो भवन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं अथवा खतरे की जद में आ रहे हैं। उनकी मरम्मत एवं सुरक्षात्मक कार्य तत्काल कर दिये जाये! उन्होंने बीआरओ के अधिकारी को सड़क मार्ग के मलवे को उचित तरीके से डंप किए जाने के निर्देश दिये

ये भी पढ़े:Uttarakhand: पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश ने मचाई तबाही, खतरे के निशान पर गंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *