Uttarakhand: तीन दिन के UAE दौरे पर CM धामी, दुबई में करेंगे रोड शो

Pushkar singh Dhami, Chief Minister
Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) एक उच्च स्तरीय टीम के साथ आज यानी सोमवार (16 अक्टूबर) को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। बता दें कि दिसंबर के महीने में राजधानी देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (uttarakhand global investors summit 2023) का आयोजन किया जाएगा। इस समिट के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए सीएम धामी यूएई का दौरा करेंगे।
Uttarakhand: सीएम धामी के दौरे की डिटेल
मुख्यमंत्री धामी 17 अक्टूबर को दिन में दुबई (Dubai) में कई औद्योगिक समूहों के साथ बी2जी बैठक करेंगे। वहीं, शाम को एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। 18 अक्टूबर को अबू धाबी (Abu Dhabi) में अबू धाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक करने के अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (अबू धाबी चैप्टर) के सेमिनार को भी संबोधित करेंगे।
Uttarakhand: ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य
धामी सरकार ने आठ और नौ दिसंबर को राजधानी देहरादून (Dehradun) में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट रखा है। इसके लिए सीएम धामी दूसरे देशों और अपने देशों के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उनके साथ बैठक कर रही है। बता दें कि इसमें राज्य में निवेश का लक्ष्य ढाई लाख करोड़ रुपए रखा है।
Uttarakhand: ब्रिटेन में 12500 करोड़ के प्रस्तावों पर किए साइन
सीएम धामी ने हाल ही में ब्रिटेन के लंदन और बर्मिंघम शहर में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया था। यहां उन्होंने उत्तराखंड में निवेश के लिए विभिन्न कंपनियों के 250 डेलिगेशनों के साथ हुई बैठक में लगभग 12500 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: इस दिन केदारनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए होंगे बंद, सामने आई तारीख