
Uttarakhand : चारधाम की यात्रा इस साल तीस अप्रैल से शुरू हो रही है। इस बार चारधाम यात्रा के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा।
उत्तराखंड में चारधाम बदरीनाथ केदारनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा इस साल 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण भी 11 मार्च से शुरू हो जाएंगे। इस यात्रा के पंजीकरण प्रक्रिया को आधार कार्ड से जोड़ने की तैयारी चल रही है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन संचालित भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी आधार कार्ड को इस प्रक्रिया से जोड़ने की अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। अनुमति मिलने के बाद पंजीकरण को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस प्रक्रिया में कम से कम महीने भर का समय लगेगा। यह पहल यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाने में मददगार साबित होगी।
यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू
इस साल चारधाम यात्रा तीस अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी और इस यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू हो जाएगी। पिछले साल चारधाम यात्रा में 46 लाख से अधिक लोग पहुंचे थे। पिछली बार यात्रा के शुरुआती दौर में पंजीकरण में कई दिक्कतें भी आई थीं जिससे यात्रियों का पूरा शेड्यूल बिगड़ गया था। यही नहीं बड़ी संख्या में बिना पंजीकरण के पहुंचे यात्रियों को काफी कठिनाई उठानी पड़ी थी।
प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने का निर्णय
इस बार चारधाम यात्रा के लिए 60 प्रतिशत ऑनलाइन और चालीस प्रतिशत ऑफलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने का निर्णय लिया गया है। ऑफलाइन पंजीकरण यात्रा शुरू होने से दस दिन पहले होंगे तो वहीं ऑनलाइन पंजीकरण 11 मार्च से शुरू हो जाएंगे। गढ़वाल मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि यात्रा को और अधिक बेहतर करने के उद्देश्य से पंजीकरण को आधार कार्ड से जोड़ने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
उत्तरकाशी में चारधाम स्थित
बता दें कि उत्तराखंड के जिन तीन जिलों चमोली रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में चारधाम स्थित हैं वहां की आर्थिक व्यवस्था इस यात्रा से जुड़ी है। साथ ही हरिद्वार देहरादून टिहरी पौड़ी जिलों के लोगों को रोजगार लिए भी यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण होती है।
यह भी पढ़ें : सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास पहुंचा भाव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप