UP NEWS : सीएम योगी ने गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की अर्पित, कहा – ‘आजादी के आंदोलन में…’
UP NEWS : सीएम योगी ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने उनके संघर्ष को याद किया। सीएम योगी ने कहा कि वह एक महान स्वतंत्रता सैनानी थे, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान पर उन्होंने अपनी प्रैक्टिस छोड़कर आजादी के आंदोलन में लग गए। आंदोलन में हिस्सा लिया और जेल गए।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के रूप जिनका कार्यकाल अत्यंत ही यशस्वी रहा। भारत माता के महान सबूत, स्वतंत्र सैनानी पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की आज जयंती है मैं इस अवसर पर उन्हें सभी की ओर से नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वह एक महान स्वतंत्रता सैनानी थे, राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के आह्वान पर उन्होंने अपनी प्रैक्टिस छोड़कर आजादी के आंदोलन में लग गए। आंदोलन में हिस्सा लिया और जेल गए।
‘अपनी प्रैक्टिस छोड़कर…’
सीएम योगी ने कहा कि वह एक महान स्वतंत्रता सैनानी थे, राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के आह्वान पर उन्होंने अपनी प्रैक्टिस छोड़कर आजादी के आंदोलन में लग गए। आंदोलन में हिस्सा लिया और जेल गए। लेकिन कभी भी आजादी के आंदोलन से विचलित नहीं हुए। यही कारण था कि आजादी के दौरान उनके द्वारा किए गए योगदान और संघर्ष के लिए उन्हें यूपी के सीएम का उत्तरादायित्व सौंपा गया। 1954-55 में उन्हें देश के गृह मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया। उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव स्मरणीय रहेंगे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप