हापुड़ में दिनदहाड़े युवक की ईट से पीट-पीट कर हत्या, आरोपी फरार

Uttar Pradesh : हापुड़ में दिनदहाड़े युवक की ईट से पीट-पीट कर हत्या, आरोपी फरार
Uttar Pradesh : हापुड़ में दिनदहाड़े युवक की ईट से पीट- पीट कर हत्या कर दी गई जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई। वहीं युवक की हत्या करने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया।
बता दे कि हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के नयागांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जब स्कूल से घर पहुंचे बच्चों ने पिता को मृतक अवस्था में देखा तो होश उड़ गए। वहीं शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
मृतक के बच्चों और ग्रामीणों ने दी जानकारी
ग्रामीणों के अनुसार मृतक की सलज पत्नी के रूप में साथ रह रही थी बीते 8-10 दिनों से उसके साले भी उसी के घर पर थे, बच्चों का कहना था कि सुबह के समय मृतक की सलज और उसके साले घर पर थे स्कूल से घर आकर देखा तो युवक मृतक अवस्था में पड़ा हुआ है और उसकी सलज और साले घर से फरार हैं।
पुलिस का शक मृतक की सलज और साले पर
फिलहाल, पुलिस का भी यही कहना है कि शक उसकी सलज जो की पत्नी के रूप में रह रही थी व उसके भाइयों पर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मृतक के घर पुलिस के उच्च अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।
यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी, पीक और नॉन-पीक आवर्स पर अलग-अलग फेयर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप