प्रयागराज जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, “संगम तब जाऊंगा, जब मां गंगा बुलाएंगी”

Uttar Pradesh :

Uttar Pradesh : प्रयागराज जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, "संगम तब जाऊंगा, जब मां गंगा बुलाएंगी।"

Share

Uttar Pradesh : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ और गंगा स्नान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “गंगा कोलकाता तक बहती है, जो जहां चाहे, गंगा में डुबकी लगा सकता है। हर स्थान का अपना महत्व है। कल मैं हरिद्वार में था और मकर संक्रांति के अवसर पर डुबकी लगाई।” प्रयागराज जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “संगम तब जाऊंगा, जब मां गंगा बुलाएंगी।”

दरअसल, बीते दिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिनमें वो गंगा नदी में स्नान करते हुए नजर आ रहे थे। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था- ‘मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया मां गंगा का आशीर्वाद।’ अखिलेश यादव ने ये स्नान हरिद्वार की गंगा में किया था।

महाकुंभा का आयोजन हजारों साल से होता आया है- अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन हमारे हिन्दू परंपरा के तहत हजारों साल से होता आया है। हमें उम्मीद है कि सरकार कमियों पर ध्यान देगी और सही इंतजाम करेगी। श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं होगी। जिन साधु-संतों को हम कभी नहीं देख पाते, वो लोग भी महाकुंभ में आकर पूजा-पाठ, साधना करते हैं और हमको दर्शन देते हैं। 

हरिद्वार में मकर संक्रांति के अवसर पर अखिलेश यादव ने गंगा में डुबकी लगाई और अपने दिवंगत चाचा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने गंगा में उनका अस्थि विसर्जन भी किया।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का गुरुवार को 73 वर्ष की उम्र में गुरुग्राम के अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार सैफई में किया गया था।

समाजवादी पार्टी ने AAP को दिया समर्थन

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा, “INDIA गठबंधन अखंड है। INDIA गठबंधन जब बन रहा था। उस समय कहा गया था कि जो स्थानीय पार्टी जहां मजबूत है वहां INDIA गठबंधन उसे मजबूती देगा। दिल्ली में AAP मजबूत है इसलिए समाजवादी पार्टी ने AAP को अपना समर्थन दिया है। सवाल दिल्ली का है। भाजपा हारे ये हमारा उद्देश्य है। जब उद्देश्य एक है तो झूठ-सच कुछ नहीं है।”

यह भी पढ़ें : माघी मेले के अवसर पर विधानसभा स्पीकर और पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों ने गुरुद्वारा टूट्टी गंडी साहिब में मत्था टेका

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें