मायावती का केंद्र सरकार पर तंज, कहा- ‘कैदियों से भी बदतर हालात में वापस लौटाए गए भारतीय’

Uttar Pradesh : मायावती का केंद्र सरकार पर तंज, कहा- 'कैदियों से भी बदतर हालात में वापस लौटाए गए भारतीय'
Uttar Pradesh : अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 104 भारतीयों को लेकर अमेरिकी विमान बुधवार (5 फरवरी) को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है और कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इसी बीच, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की है।
मायावती ने अपने आधिकारिक एक्स पर लिखा, महिलाओं व बच्चों सहित गुजरात, पंजाब व हरियाणा आदि राज्यों के 104 भारतीयों को हथकड़ी व पांव में बेड़ी डालकर अमानवीय तरीके से अमेरिका द्वारा सैन्य विमान से वापस भेजे गए भारतीयों का मामला अति-दुखद तथा देश के स्वाभिमान से जुड़ा व ठेस पहुंचाने वाला अति-चिन्तनीय।
कैदियों से भी बदतर हालात में लौटाए गए भारतीय
मायावती ने आगे कहा, कैदियों से भी बदतर हालात में वापस लौटाए गए भारतीयों के सम्बंध में केन्द्र सरकार का आज संसद में दिया गया बयान घटना की गंभीरता एवं उससे भारतीयों को पहुंचने वाले दुख व शर्मिन्दगी को देखते हुए लीपापोती करने वाला ज्यादा व संतोषजनक कम। सरकार मामले को पूरी गंभीरता से ले।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, अमेरिका को पुनः महान बनाने की नीति के तहत अवैध रूप से रहने वाले अन्य भारतीयों के भी वापस भारत भेजे जाने की चर्चा जोरों पर है, जिसको लेकर भारत सरकार को सतर्क होना जरूरी, ताकि अन्य भारतीय परिवारों को ऐसी पीड़ा व देश को ऐसा अनादर का सामना अब आगे न करना पड़े।
वहीं, अमेरिका से निर्वासित भारतीय नागरिकों के बारे में राज्यसभा में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हमने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे हर एक व्यक्ति के साथ बैठकर यह पता लगाएं कि वे अमेरिका कैसे गए। इसके साथ ही, हमने यह भी कहा कि वे यह पता करें कि एजेंट कौन था और हम कैसे सावधानी बरत सकते हैं ताकि यह स्थिति भविष्य में न हो।
यह भी पढ़ें : राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी के दिए भाषण पर आए रिएक्शन, नेताओं ने कही ये बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप