52 जुम्मे पर CO अनुज चौधरी का बयान, ‘अगर गलत बोला तो हाई कोर्ट जाएं विरोधी’

Uttar Pradesh :

संभल के CO अनुज चौधरी

Share

Uttar Pradesh : संभल के CO अनुज चौधरी का होली और जुम्मे को लेकर दिया गया बयान राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुम्मा 52 बार आता है। इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया, लेकिन अनुज चौधरी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी भी धर्म के खिलाफ कुछ नहीं कहा, बल्कि दोनों धर्मों को समान रूप से संदर्भित किया था।

CO अनुज चौधरी ने विरोध करने वालों को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि अगर उनके बयान में कुछ गलत था, तो विरोध करने वालों को हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए था और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ सामाजिक सौहार्द्र को बनाए रखने की बात कही थी और उनके बयान का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं था।

संभल सदर कोतवाली में हुई अमन कमेटी की बैठक

बुधवार को संभल सदर कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन का दायित्व निष्पक्षता से काम करना है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति न हो, यह सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है। उनका उद्देश्य हमेशा शांति और सौहार्द्र बनाए रखना है।

ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो होली पर गुझिया भी खानी पड़ेगी- अनुज चौधरी

CO अनुज चौधरी ने कहा कि भाईचारा तभी खत्म होता है जब एक पक्ष गुझिया या सेंवई नहीं खाता और दूसरा खा रहा होता है। उन्होंने कहा कि यदि ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो होली पर गुझिया भी खानी पड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी को अपने त्योहार मनाने की पूरी आजादी है और किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।

संभल सीओ ने दी त्योंहारों की शुभकामनाएं

अंत में, उन्होंने सभी को आने वाले त्योहारों की शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रशासन हर हाल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें : नाबालिग के साथ यौन हिंसा के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें