सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, लंबित परियोजनाओं को जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश

Uttar Pradesh :

सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Share

Uttar Pradesh : शनिवार (1 मार्च) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र और राज्य सरकार से संबंधित विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न संचालित परियोजनाओं में लंबित भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण की प्रक्रिया 15 मार्च तक पूरी कर ली जाए। उन्होंने यह भी कहा कि विकास कार्यों में अनावश्यक देरी न हो और सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से तेजी से कार्य करें।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा करें और किसी भी प्रकार की बाधा को शीघ्र दूर करें, ताकि विकास कार्यों को समय पर पूरा किया जा सके।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए ये निर्देश

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, विभिन्न जनपदों में चल रहीं केंद्र व राज्य सरकार की विकास परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण तथा मुआवजा वितरण की कार्रवाई 15 मार्च तक पूरी कर ली जाए। 
  • उन्होंने कहा कि लोकमहत्व से जुड़ी विकास परियोजनाओं की समयबद्धता आवश्यक है। इनसे रोजगार सृजन के साथ-साथ आम जनमानस के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजना में देरी से कास्ट रिवाइज की आवश्यकता पड़ती है, जिससे राजस्व पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
  • सीएम योगी ने कहा कि विकास परियोजनाओं के लिए जिला प्रशासन भूमि अधिग्रहण/मुआवजा वितरण की नियमित समीक्षा करते हुए प्रभावित किसानों/परिवारों से संवाद स्थापित करें। 
  • उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी प्रत्येक सप्ताह व आयुक्त हर 15 दिन पर इसकी समीक्षा करें और मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय व संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए नोट भेजें। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि सामान्य नागरिक विकास चाहता है। उसे विकास के अच्छे परिणामों से अवगत कराएं। मुआवजा के लिए सर्किल रेट की जानकारी उसे पहले से ही प्रदान कर दी जाए। 
  • सीएम ने कहा, प्रारंभ हो चुके प्रोजेक्ट्स में नोडल अधिकारियों की निश्चित रूप से तैनाती हो। साथ ही कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता का पूर्ण ध्यान रखा जाए। 
  • मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि ग्रेटर नोएडा में ESIC द्वारा 350 और गोरखपुर में 100 बेड के हॉस्पिटल निर्माण की कार्रवाई को समयबद्ध रूप से आगे बढ़ाएं। इसमें आ रहीं समस्याओं का तत्काल समाधान भी निकाला जाए। ग्रेनो में हॉस्पिटल निर्माण से लगभग एक हजार प्रत्यक्ष तथा दो-तीन हजार अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में अवरोध उत्पन्न करने वाले लोगों को चिह्नित करें और उनसे सख्ती से निपटें। 
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाराणसी से जुड़े कई विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी ली और इन कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास और रोजगार सृजन ही हमारा लक्ष्य है। इसके लिए जीरो पेंडेंसी की अवधारणा पर कार्य करें।

यह भी पढ़ें : छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में मिला बर्ड फ्लू, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, मटन-चिकन की बिक्री पर लगी पाबंदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें