TCS मैनेजर मानव शर्मा की सुसाइड में आया नया मोड़, बहन ने बताई मौत के पीछे की वजह

Uttar Pradesh :

TCS मैनेजर मानव शर्मा की सुसाइड का मामला

Share

Uttar Pradesh : यूपी के आगरा में आईटी कंपनी TCS के मैनेजर मानव शर्मा की मौत के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। अब इस मामले में मृतक की बहन का चौंकाने वाला बयान सामने आया है और उन्होंने अपने भाई की मौत के पीछे के राज से पर्दा उठाया है। मृतक की बहन ने कहा है कि उसने आत्महत्या नहीं की है उसे उकसाया गया था। बता दें कि मैनेजर मानव शर्मा ने 24 फरवरी को सोशल मीडिया पर लाइव-स्ट्रीमिंग के बाद आत्महत्या कर ली थी।

मृतक की बहन ने क्या कहा?

मृतक की बहन का कहना है, “पहले तो हमें लगा कि उसने भावनाओं में बहकर आत्महत्या कर ली है। लेकिन जब हमने उसका फोन चेक किया तो पता चला कि उसे उकसाया गया था कि वह (मानव की पत्नी) आसानी से तलाक स्वीकार नहीं करेगी। मैं कभी-कभी उसकी पत्नी से बात करती थी। वह (मानव की पत्नी) किसी को भी बुला सकती थी और उसकी जान बचा सकती थी। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि हम नहीं चाहते कि हमारी तरह कोई और किसी को खोए।”

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि एक निजी कंपनी में बतौर प्रबंधक के रुप में कार्यरत, आगरा के एक व्यक्ति ने यहां कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के बाद उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें उसने अपनी पत्नी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ACP ने दी जानकारी

सदर क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विनायक भोसले ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, मुंबई की एक कंपनी में मैनेजर और आगरा के डिफेंस कॉलोनी निवासी मानव शर्मा ने पिछले साल निकेता से शादी की थी। मानव ने 24 फरवरी की सुबह अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। 

मृतक के पिता ने दर्ज कराई शिकायत

टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा के पिता ने भी अपने हिस्से का पत्र रखकर मानव शर्मा सुसाइड केस का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे जनवरी 2024 में शादी की बंधन में बंधे मानव और निकिता के बीच तल्खियां आईं और रिश्ता खराब हुआ।मृतक के पिता नरेंद्र शर्मा द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, मानव (30 वर्ष) ने सुबह पांच बजे अपने कमरे में फांसी लगा ली। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 23 फरवरी को मानव और निकेता आगरा आये और मानव निकेता के साथ उसके माता-पिता के घर गया, जहां कथित तौर पर उसका अपमान किया गया। वह अपनी पत्नी को लेकर अपने घर वापस आया और आत्महत्या कर ली।

आत्महत्या से पहले मानव ने वीडियो किया रिकॉर्ड

पुलिस के अनुसार, आत्महत्या करने से पहले मानव ने अपने मोबाइल फोन पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए दोषी ठहराया। बृहस्पतिवार को दर्ज की गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें : छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में मिला बर्ड फ्लू, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, मटन-चिकन की बिक्री पर लगी पाबंदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *