Advertisement

UIDAI Mobile Number Update कैसे करें? Step by Step Process

UIDAI Mobile Number Update

UIDAI Mobile Number Update Process

Share
Advertisement

Aadhaar Card में Mobile Number कैसे Update करें? अक्सर लोगों को आधार कार्ड में एड्रेस या मोबाइल नंबर या अन्य जानकारियाँ अपडेट करनी होती है। कई बार फॉर्म भरते समय या अन्य कारणों से जो गलतियां रह जाती है उन्हें आप बाद में सुधार सकते हैं। UIDAI Mobile Number Update करने का पूरा process नीचे बताया जा रहा है।

Advertisement

लेकिन सही जानकारी के अभाव में अक्सर लोग परेशान होते हैं और पैसों की भी बरबादी करते हैं। अगर आपके आधार कार्ड (UIDAI) में कुछ गड़बड़ी है तो आज हम जानेंगे कि कैसे UIDAI का Mobile Number को Update कर सकते हैं।

आपके आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, बायोमेट्रिक डेटा, फोटो ग्राफ, पता इत्यादि जानकारियाँ होती हैं। आपका आधार कार्ड जीवन भर के लिए वैलिड रहता है। Bank Account Open करने, Mobile Phone Connection और तमाम Government Schemes का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक होता है।

इसलिए हमेशा अपने आधार कार्ड का मोबाइल नंबर अपडेट रखना होता है। अगर आपके Aadhaar Award का Mobile Number Update नहीं है तो आप सरकारी योजनाओं सहित अन्य कोई कार्य नहीं कर पाएंगे जिसमें आधार कार्ड की जरूरत होती है। इसलिए अपने UIDAI ID Card का Mobile Number को Update रखना जरूरी है।

UIDAI Mobile Number Update कैसे करें?

1: सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबासइट uidai.gov.in पर विजिट करना होगा। फिर आपको Get Aadhaar सेक्‍शन में जाकर आधार एनरोलमेंट/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।

2: फॉर्म को सही से भरें और इसे आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाकर जमा कर दें।

3: एनरोलमेंट सेंटर में आपको फिंगरप्रिंट्स, रेटीना स्‍कैन और फोटोग्राफ को दोबारा कैप्‍चर किया जाएगा।

4: आपको आधार से जुड़ी जानकारी को अपडेट कराने के लिए 50 रुपये फीस देनी होगी।

5: आपके फोटो को अपडेट करने का एप्लीकेशन जैसे ही एक्सेप्ट होगा, आपको एक URN या अपडेट रिक्‍वेस्‍ट नंबर मिलेगा।

6: इस नंबर के जरिए आप अपने एप्लीकेशन को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।

7: अपडेटेड पिक्‍चर के साथ आपको नया आधार कार्ड करीब 90 दिनों में मिल जाएगा।

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें हिंदी खबर पर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट हिंदी खबर |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें