अमेरिकी टैरिफ पर ऑस्ट्रेलिया चीन के साथ नहीं…खारिज कर दिया ये प्रस्ताव

US China Tariff War : जब से अमेरिका ने चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। तब से ही चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर शुरू हो गया है। चीन ने भी अमेरिका पर भारी भरकम टैरिफ लगाया है। यह भी बताते चलें कि भारत समेत 75 देशों पर अमेरिका ने टैरिफ लगाया है, लेकिन यह रेसिप्रोकल टैरिफ है और तो और चीन को छोड़कर बाकी बचे देशों को 90 दिन की छूट भी दी गई है।
वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में चीन के राजदूत शियाओ कियान हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एकतरफावाद और संरक्षणवाद को दृढ़ता से नकारना चाहिए। साफ है कि चीन ने ऑस्ट्रेलिया के सामने प्रस्ताव रखा। इस पर ही ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया चीन की स्थिति को लेकर तालमेल नहीं बिठाएगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया अपने राष्ट्रीय हितों पर ध्यान केंद्रित करेगा और अपने लिए बोलेगा।
चीन के साथ कोई साझा मुद्दा नहीं उठाने वाले : रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स का कहना है कि हम चीन के साथ कोई साझा मुद्दा नहीं उठाने वाले हैं। ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। मुझे नहीं लगता कि हम चीन का हाथ थामेंगे। उन्होंने अमेरिका और चीन के तनाव को लेकर चिंता जताई है। इससे ऑस्ट्रेलिया का टृष्टिकोण स्पष्ट हो जाता है। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध नहीं देखना चाहते हैं, लेकिन हमारा ध्यान वास्तव में अपने व्यापार में विविधता लाने पर है।
ऑस्ट्रेलिया ने नहीं की जवाबी कार्रवाई
जानकारों का मानना है कि यूएस द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर ऑस्ट्रेलिया नाखुश है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया बात चीत तरफ बढ़ रहा है। इस मसले को सुलझाना चाह रहा है, इसीलिए ऑस्ट्रेलिया ने कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया सरकार वॉशिंगटन पर बातचीत के लिए दवाब बना रही है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया लगातार चीन और अमेरिका पर निर्भरता है। ज्यादात्तर सामान इन्हीं दो देशों से आता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया यह जानता है कि उसे अब नए बाजार की जरूरत है इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के पिछले कुछ समय देखें तो इसका उद्देश्य साफ समझ जाएंगे। भारत, इंडोनेशिया यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों के साथ अपने व्यापार को बढ़ाना चाहता है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली-नोएडा में बदला मौसम का मिजाज, आंधी और बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप