उर्फी जावेद ने बिकनी के उपर पहनी नेट की ड्रेस, मुंह पर लगाया नकाब

उर्फी जावेद जितनी फेमस अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती है । उतनी ही वो अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी है । उर्फी जावेद हर बार कुछ न कुछ ऐसा पहन लेती है । जिसे देखकर फैंस हैरान रह जाते है ।
एक्ट्रेस जावेद एक बार फिर कुछ अजीबोगरीब पहनी हुई दिखाई दी । उर्फी के ये ड्रेस भी काफी ज्यादा हैरान कर देने वाली है । उर्फी ने इस बार वह नेट की ड्रेस पहनकर घर से निकलीं। इसके साथ उर्फी ने चेहरे पर नकाब सरीखा मास्क पहना हुआ है। ग्रीन कलर की इस ड्रेस में उर्फी का लुक बेहद बोल्ड लग रहा है।
उर्फी ने अंदर नेट की ड्रेस के अंदर बिकिनी पहल रखी है । उर्फी अपनी इस ड्रेस के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है ।
हालांकि उर्फी को अपनी ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है । वो लोगों को बेबाकी से जवाब देती नजर आती है ।