Advertisement

Upcoming Film: 3 फ्लॉप फिल्मों के बाद फिर जोर आजमाएगी सैफ – करीना की जोड़ी

Upcoming Film: Saif and Kareena are going to be seen together on big screen.
Share

Upcoming Film:

Advertisement


बॉलीवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान हमेशा से अपने फैन्स के पसंदीदा रहे हैं। अपने डेटिंग के दिनों से ही इस जोड़ी ने पॉप कल्चर में अलग जगह बनाई और शादी के बाद, अब इनके बच्चों को लेकर भी जनता में एक अलग ही क्रेज बना रहता है।

Advertisement

Upcoming Film: फैंस के लिए खुशखबरी

रियल लाइफ में तो जनता इन्हे काफी पसंद करती है, लेकिन पर्दे पर साथ में आए इन्हे एक दशक से ज्यादा हो गया है। ऐसे में जो फैंस सैफ और करीना की इस जोड़ी को साथ में देखना चाहते है, उनके लिए एक अच्छी ख़बर है। सैफ – करीना दशकों बाद पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले है। यह कपल जल्द ही एक प्रोजेक्ट पर काम करने वाला है। सैफ – करीना ने खुद इस बात को कन्फर्म किया है और प्रोजेक्ट के बारे में डिटेल्स भी दी है।

असफल फिल्मों को देखते हुए नहीं करते साथ में काम

बता दें कि एक इंटरव्यू में करीना और सैफ ने इस प्रोजेक्ट का कन्फर्मेशन दिया। करीना ने कहा कि वो दोनों साथ में काम तो करना चाहते थे, लेकिन पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड को देखते हुए भी शायद सैफ हिचकते थे, मगर इस बार वो फिल्म करने को तैयार हैं।


प्रोजेक्ट के बारे में डिटेल्स दी

सैफ ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा , ‘हम एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जो इस फैक्ट पर बेस्ड है कि हम शादीशुदा हैं और कहानी में इससे ट्विस्ट करके दिखाया गया है।

करीना ने कहा कि करियर के इस दौर पर साथ में काम करना ‘फन’ होगा, क्योंकि अब वो दोनों ‘एक्टर्स के तौर पर भी ज्यादा कम्फर्टेबल हैं’। उनकी बात पर मजाक करते हुए सैफ ने कहा कि इस बार मैं बहुत अच्छी एकटिंग करुंगा, मेने तय कर लिया है।

ये भी पढ़े – Arti Singh Wedding: कृष्णा अभिषेक ने बहन आरती सिंह की शादी पर लगाई मुहर, मामा गोविंदा को भेजेंगे कार्ड

हिन्दी ख़बर ऐप देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए Hindi Khabar App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *