UP Weather Update: यूपी में अब बढ़ जाएगी ठंड, इन जगहों पर है बारिश का अलर्ट, नोएडा-गाजियाबाद में AQI खराब

up weather update
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठिठुरन बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। बढ़ती ठंड के साथ कई स्थानों पर घना कोहरा रहेगा। IMMD ने झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर, फतेहपुर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी सहित कई जिलों में बारिश की संभावना बताई है। हालाँकि, राज्य के कई जिलों में, खासकर दिल्ली से सटे इलाकों में, वायु प्रदूषण का स्तर उच्च है।
आज, यानी शनिवार को भी गाजियाबाद और नोएडा में हवा की गुणवत्ता खराब रहेगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि आज नोएडा के सेक्टर-116 में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है, जिसका एयर क्वालिटी इंडेक्स 338 है। नोएडा में सुबह से स्मॉग बनी हुई है। गाजियाबाद में हालात और भी बदतर हैं। लोनी में एक्यूआई 341 और बहुत बुरी हवा की सूचना मिली।
UP Weather Update: यूपी में इन जिलों में है वायु प्रदूषण का ये हाल
मेरठ भी कुछ ऐसा ही है। शनिवार को पल्लवपुरम में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हुई, जिसका एयर क्वालिटी इंडेक्स 365 था। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 में AI 351 और हवा की गुणवत्ता बहुत बुरी रही। लखनऊ में AQI 247 रहा और हवा खराब रही।