Aligarh: शराब में नशीला पदार्थ देकर युवक को उतारा मौत के घाट, पढ़ें पूरा मामला
आपसी रंजिश के तहत जीजा साले ने युवक को शराब में नशीला पदार्थ देकर मौत के घाट उतार दिया। जब इस बात की जानकारी युवक के परिवार वालों को हुई तो तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
यह पूरा मामला अलीगढ़ के कस्बा अतरौली मोहल्ला बासपड़ा का है। जहां फरहत की बीती रात शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर हत्या कर दी गई। आपको बता दें बीती रात समय लगभग 9:00 बजे फरहत को मोहल्ला बासपड़ा के दो अभियुक्त पिंटू निवासी रामघाट रोड अतरौली व सतीश निवासी कासिमाबाद ने शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दी, जिससे फरहत की मौत हो गई। परिजनों से पूछने पर पता चला कि मृतक फरहत को शराब में नशीला पदार्थ देकर उसकी हत्या की गई है।
मृतक फरहत और सतीश दोनों पट्टे की जमीन लेकर खेती करते थे, जो कि जमीन करने को लेकर सतीश से कुछ दिन पूर्व विवाद हो गया था। जिसके कारण आरोपी सतीश ने पिंटू के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दे दिया। मृतक फरहत के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार से जानकारी अवगत की गई कि दोनों आरोपियों को मुकदमा लिख कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं परिवार के लोगों को घटना की खबर मिलते ही परिवार में गम का मातम छा गया, परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Fatehpur: दबंगों के हमले से युवक हुआ लहूलुहान, वीडियो वायरल