बृजभूषण सिंह के कार्यक्रम में बवाल, सेल्फी लेने के चक्कर में भिड़े समर्थक

Share

यूपी के गोंडा में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ है। बता दें कि सेल्फी लेने के लिए दो प्रधान समर्थकों में मारपीट देखने को मिली है। यहां दोनों पक्षों में खूब लात घूंसे चले और एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी।

दरअसल सांसद बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होने कटरा बाजार विधानसभा के बरबट में पहुंचे थे। ये बवाल कार्यक्रम खत्म होने के बाद हुआ है।

कार्यक्रम में हुई इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो पक्ष में मारपीट हो रही है। दोनों तरफ से कार्यक्रम में रखीं कुर्सियां फेंकी जा रही हैं। इतना ही सांसद के काफिले पर भी पथराव किया गया। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने सांसद के काफिले को निकलवाया।

समाचार एजेंसी एएनआई ने इस हंगामे का वीडियो जारी करते हुए बताया कि बृजभूषण सिंह के साथ सेल्फी लेने को लेकर उनके समर्थकों के दो गुट आपस में भिड़ गए और देखते-देखते हुए यह झगड़ा बड़े बवाल में बदल गया।

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह इन दिनों यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसे हुए हैं। बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत देश के कई नामी पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर राजधानी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर करीब ढ़ेड़ महीने तक धरना प्रदर्शन भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *