UP: लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए दो दिवसीय दौरे पर मैनपुरी पहुंचे आईजी आगरा

Share

UP: आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से मैनपुरी जनपद के विभिन्न थानों व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण करने के लिए आईजी आगरा मैनपुरी पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर एसपी मैनपुरी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय व थानों पर हो रही कमियों को जल्द से जल्द पूर्ण कराऐ ताकि आम जनमानस में एक अच्छा संदेश पहुंच सके।

आईजी आगरा ने मैनपुरी रिजर्व पुलिस लाइन में निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन में स्थित नवीनीकृत मल्टी एजेंसी सेंटर का लोकार्पण भी किया तथा पुलिस लाइन प्रतिसार निरीक्षक को अच्छे कार्यक्रम को आयोजित करने पर बधाई भी दी। आगे भी इसी तरह से अच्छे से अच्छा कार्य करते रहें। तथा निरीक्षण के दौरान जनपद के सभी थानाध्यक्षों, क्षेत्राधिकारियों के अलावा सभी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।

इसी दौरान मीडिया से रूबरू हुए आईजी आगरा दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराना है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से अच्छी से अच्छी व्यवस्था जनपद में की जाए। जिसके लिए मैनपुरी पुलिस अधीक्षक को निर्देशित कर दिया गया है। किसी भी स्थिति में चुनाव को बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

रिपोर्ट- रूपेंद्र कुमार

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *