UP : सपा विधायकों के बीच नजर आए राजभर, कुछ बीजेपी विधायक भी दिखे

Share

UP : राज्य में विधानसभा का बजट सत्र अगले माह शुरू होने वाला है। इस सत्र के दौरान वार्षिक बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना क्षेत्रवार विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं। जिसकी तस्वीरें लगातार सामने आ रही है। ये तस्वीरें ‘छेत्रवार संवाद कार्यक्रम’ की हैं, जिसमें पूर्वांचल के विधायक नजर आ रहे हैं।

पूर्वांचल के विधायकों के साथ बैठक की

यूपी (UP) के लखनऊ में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पूर्वांचल के विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में सभी पार्टियों के विधायक शामिल हुए। इस दौरान सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर भी भाग लेने के लिए पहुंचे थे। बैठक समाप्त होने के बाद सभी विधायकों की ग्रुप फोटो हुई, इस फोटो में सपा और बीएसपी विधायक भी थे। इसी तस्वीर में बीजेपी विधायक और ओपी राजभर भी नजर आ रहे हैं।

“छेत्रवार संवाद कार्यक्रम” का आयोजन

तस्वीरों को साझा करते हुए स्पीकर सतीश महाना ने लिखा कि अगले माह होने वाले विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व पूर्वांचल क्षेत्र के विधायकों के साथ “छेत्रवार संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया। वहीं, पूर्व मंत्री और सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि अगले महीने होने वाले विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व आज लखनऊ में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा आयोजित पूर्वांचल क्षेत्र के विधायकों के साथ “छेत्रवार संवाद कार्यक्रम” एवं मध्याह्न भोजन के आयोजन में शामिल हुआ।

सुभासपा ने एनडीए में शामिल होने का ऐलान किया था

बता दें कि योगी सरकार के पहले कार्यकाल में ओम प्रकाश राजभर मंत्री थे। लेकिन, बाद में एनडीए से अलग होकर सपा गठबंधन में चले गए थे। यूपी विधानसभा चुनाव में भी सुभासपा ने सपा गठबंधन के साथ ही लड़ा था। लेकिन, विधानसभा चुनाव के बाद सपा के साथ सुभासपा की बात बिगड़ी और सुभासपा गठबंधन से बाहर हो गई। बीते साल जुलाई में सुभासपा ने एनडीए में शामिल होने का ऐलान कर दिया था।

यह भी पढ़ें – Mahua Moitra: महुआ ने खाली किया सरकारी बंगला, संपदा निदेशालय को सौंपा कब्जा

Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *