UP Polls: शाह की जयंत फिर से नसीहत, कहा- अखिलेश की सरकार बनी, तो भी नहीं सुनी जाएगी आपकी

ANI
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा कि यूपी में अगर अखिलेश यादव की सरकार बनी तो जयंत चौधरी की नहीं सुनी जाएगी। यूपी के अनूपशहर में एक सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, बीते दिनों अखिलेश जी ने जयंत चौधरी जी को अपने साथ बैठाया था। जयंत जी को लगता है कि उनकी सरकार बनी, तो उनकी सुनी जाएगी। जयंत जी, ग़लतफ़हमी में मत रहना। जो अपने पिताजी और चाचाजी की नहीं सुनता, वो आपकी क्या सुनेगा।
बीजेपी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से अमित शाह को टैग करते हुए ये बात ट्वीट के माध्यम से साझा की।
बीजेपी पिछले कुछ दिनों से जयंत चौधरी को लेकर काफी बयान दे रहे हैं। इसकी शुरूआत गृह मंत्री अमित शाह की जाट नेताओं से मुलाकात के बाद हुई थी। अमित शाह और बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने जयंत चौधरी से कहा था कि जयंत के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा खुले हैं। हालांकि रालोद प्रमुख ने ये न्योता ठुकराते हुए अमित शाह से कहा मैं कोई चवन्नी नहीं जो यूं ही पलट जाऊं।
समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के साथ गठबंधन का फैसला मैने काफी सोच-समझकर लिया है। जयंत ने ये भी कहा था कि ये बीजेपी की हताशा है इसलिए वो ऐसा कह रही है क्योंकि बीजेपी समझ चुकी है कि उसका वोट अब खिसक चुका है।
यहां भी पढ़ें: UP Polls 2022: मैं अमित शाह के न्योते को गंभीरता से नहीं लेता- जयंत चौधरी
यहां भी पढ़ें: बीजेपी के बुलावे पर जयंत चौधरी ने कहा, मैं कोई चवन्नी नहीं, जो पलट जाऊं
इसके बाद से है अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पश्चिमी यूपी में कई बार साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं। और बीजेपी पर हमले लगातार जारी हैं।
यूपी में माफिया सपा की सूची में- शाह
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने सपा पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के माफिया अब केवल तीन जगह हैं। यूपी के बाहर, या जेल में या फिर अखिलेश यादव के प्रत्याशियों की सूची में हैं। उन्होंने कहा कि माफियाओं को उल्टा करके सीधा करने का काम प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया।
अमित शाह ने कहा, सारे प्रदेश में दो हज़ार करोड़ से ज्यादा मूल्य की भूमि ये माफिया हड़प कर बैठे थे। मैं बहन जी और अखिलेश बाबू से पूछना चाहता हूं कि इसमें आपकी मिलीभगत थी या नहीं।
मोदी सरकार MSP पर खरीदती है किसानों की फसल- अमित शाह
किसानों को लेकर अमित शाह ने कहा कि सपा-बसपा सरकारों में किसानों की फसल खरीदी नहीं जाती थी। जबकि मोदी सरकार एमएसपी पर किसानों की फसल ख़रीद रही है। फसल ख़रीद का पैसा किसानों के सीधे बैंक अकाउंट में डाल रही है।