चर्चित कैसरगंज लोकसभा सीट से करण भूषण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, जनता से किया अनुरोध

Karan Bhushan Singh
UP Politics: उत्तर प्रदेश के गोंडा के कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार करण भूषण सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
UP Politics: कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बेटे- करण भूषण सिंह ने कहा, “यह मेरी जिंदगी के सबसे बड़े पलों में से एक है… मैं कैसरगंज की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि वे अपना आशीर्वाद मुझ पर बनाए रखें।”
कौन हैं करण भूषण सिंह ?
करण भूषण सिंह बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं। उनका जन्म 13 दिसंबर 1990 को हुआ। वह शादीशुदा हैं और उनके एक बेटा और एक बेटी है। वह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं। करण भूषण ने गोंडा में अपने पिता के नंदिनी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की। अभी वे उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। पहली बार कोई चुनाव लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Amethi: अमेठी में वोट पड़ने से पहले ही हार मान चुकी कांग्रेस- स्मृति ईरानी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप