UP Politics: जयंत चौधरी का अखिलेश यादव को समर्थन! RLD चीफ सपा-कांग्रेस विवाद में पहली बार बोले

UP Politics

UP Politics

Share

UP Politics: आने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों ने INDIA गठबंधन बनाया है, जो कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान टूटता हुआ नजर आ रहा है। जिसका मुख्य कारण इंडिया गठबंधन की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों के बीच की तकरार को समझा जा रहा है। इसी बीच राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थन में उतर आए हैं।

बता दें कि संभल में हुए किसान-कमेरा सम्मेलन में जयंत चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। मीडिया से बातचीत के दौरान, उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी को कांग्रेस से अलग करने और अपने प्रत्याशियों को कांग्रेस के सामने उतारने पर अपना पक्ष रखा। इस दौरान कांग्रेस के खिलाफ अखिलेश यादव की बयानबाजी को लेकर RLD चीफ समाजवादी पार्टी प्रमुख के लिए नरम पड़ते नजर आए।

सहयोगी दलों को साथ लेकर चले कांग्रेस

जयंत चौधरी ने कहा कि अब यह अखिलेश यादव मालूम है कि किन परिस्थितियों में उन्होंने ऐसा कहा है। बात तो नाराजगी की है। कांग्रेस जिस राज्य में बड़ी पार्टी है, यह जिम्मेदारी कांग्रेस की बनती है कि जो सहयोगी दल हैं उन्हें साथ लेकर चले। इंडिया गठबंधन में तकरार के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसा एमपी के विषय में कहा है, जहां गठबंधन नहीं हो सका। फिलहाल वह लगातार कह रहे हैं कि हम इंडिया गठबंधन के साथ हैं।

कांग्रेस पर निशाना साध रहे अखिलेश यादव

बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से गठबंधन नहीं करने और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के सामने अपने उम्मीदवार उतारने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव काफी नाराज आए हैं। वहीं मध्य प्रदेश में चुनावी रैली और जनसभा को संबोधित करते हुए वह कांग्रेस पर निशाना साधते भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर धोखेबाज पार्टी होने का आरोप लगाया और कांग्रेस को हराने की बात कही।

ये भी पढ़ें: Sonbhadra: 12 निर्धन कन्याओं समेत 101 कन्याओं का हुआ सामूहिक विवाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *