UP Chunav: बीजेपी में लगी इस्तीफों की झड़ी, स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद तीन विधायकों ने भी बोला बाय-बाय

Share

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पार्टियों में सियासी उठापटक शुरू हो गई है. मंगलवार को यूपी बीजेपी में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली. पार्टी से नाराज कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देकर सपा का दामन थाम लिया. इतना ही नहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद तीन बीजेपी विधायकों ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया है.

तीन विधायकों ने भी छोड़ी बीजेपी

इस्तीफा देने वाले विधायकों में बांदा (Banda) जिले की तिंदवारी विधानसभा से विधायक ब्रजेश प्रजापति, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशनलाल वर्मा और कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती सागर शामिल हैं.

सपा में शामिल होंगे पूर्व विधायक

खबर के मुताबिक, इन विधायकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में बीजेपी को छोड़ा है. स्वामी प्रसाद मौर्य अब सपा में शामिल हो गए हैं. स्वामी प्रसाद मौर्ये के बाद ब्रजेश प्रजापति, रोशनलाल वर्मा और भगवती सागर भी सपा को ज्वॉइन करेंगे.

बीजेपी में नहीं हुई सुनवाई- वर्मा

पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा का कहना है कि पांच साल में उन्होंने जितनी भी शिकायत की है. उनमें से एक भी शिकायत की कोई सुनवाई नहीं है. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लगातार उपेक्षा कर रहा था. जिसके बाद उन्होंने परेशान होकर यह फैसला लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *