यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीकः यूपी एसटीएफ ने बिहार में नवगछिया जेल के सिपाही को किया गिरफ्तार
UP Police Recruitment Exam Paper Leaked: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बिहार में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में एसटीएफ ने भागलपुर के नवगछिया जेल के सिपाही नीरज शर्मा को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को यह सूचना मिली थी कि नवगछिया का सिपाही पेपर लीक में शामिल है।
आठ लाख रुपये में पेपर खरीदने का आरोप
इसके बाद टीम ने नवगछिया पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर नीरज को गिरफ्तार कर लिया। बेतिया का रहने वाला नीरज नवगछिया जेल में सिपाही के पद पर है। 2017 बैच का वह सिपाही है। यूपी एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पेपर लीक में इसकी अहम भूमिका रही थी। आरोप है कि 8 लाख रूपये का पेपर इसने खरीदा था जो कई लोगों को बेचा था। व्हाट्सएप चैट से कई और खुलासे हुए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने नहीं की मीडिया से बात
इधर नवगछिया पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हम आपको बता दें कि 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित थी। परीक्षा बाद यह हंगामा हुआ कि पेपर लीक हुआ है। इसे तब अफवाह बता दिया गया था जब जाँच हुई तो पेपर लीक सही पाया गया। इस पर योगी सरकार ने कार्रवाई करते हुए पेपर रद्द कर दिया और अगले 6 महीने में दोबारा परीक्षा करवाने की बात कही थी। मामले में कुल पांच गिरफ्तारी हुई हैं। इसमें से एक नवगछिया जेल का सिपाही नीरज शर्मा भी गिरफ्तार हुआ है।
रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
यह भी पढ़ें: बिहार क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव की तैयारियों का लिया जायजा, दिए निर्देश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”