CDS BIPIN RAWAT: कुन्नूर हादसे पर कर्नाटक सरकार सख्त, गृह मंत्री ने DGP को कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश

कुन्नूर हादसे पर कर्नाटक सरकार सख्त
गृह मंत्री ने DGP को दिए सख्त आदेश
अपमानजनक टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई के आदेश
कर्नाटक: जनरल बिपिन रावत के निधन से देश में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर बिपिन रावत के निधन पर जश्न भी मनाया गया. जिसको लेकर कर्नाटक सरकार सख्त हो गई है. प्रदेश के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने शनिवार को पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद को निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वालों की पहचान की जाए और उन्हें सख्त दंडित किया जाए.
8 दिसंबर को हुआ था दर्दनाक हादसा
बता दे कि, 8 दिसंबर को तमिलनाडु में एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में CDS और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी. ज्ञानेंद्र के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मंत्री ने सूद को निर्देश दिया है कि जनरल रावत की असामयिक मृत्यु का जश्न मनाने वालों की पहचान करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू करने में कोई देरी नहीं होनी चाहिए.
गृह मंत्री ने डीजीपी प्रवीण सूद से कहा कि उन अपराधियों के घरों के पते का पता लगाएं, जो सोशल मीडिया पर भारत के गौरवशाली बेटे की मौत का जश्न मनाते हुए इस तरह की टिप्पणी पोस्ट कर रहे हैं. ये लोग देशद्रोही हैं और उनके विकृत दिमागों के अनुरूप उन्हें दंडित किया जाए.